Q1. निम्नलिखित शब्दों के विलोम लिखिए।
शत्रु मित्र
कृतज्ञ कृतघ्न
प्राचीन अर्वाचीन
आशीर्वाद अभिशाप
उदीची प्रतीची
उत्पतन निपतन
भूगोल खगोल
पोषण शोषण
दुर्दान्त शांत
श्यामा गौरी
Q2. निम्नलिखित मुहावरों/लोकोक्तियों के अर्थ लिखिए और उनका वाक्यों में प्रयोग कीजिए ।
I. अपनी-अपनी डफली, अपना-अपना राग- कोई काम नियम-कायदे से न करना
II. अक्ल के अंधे, गाँठ के पूरे- निर्बुद्धि धनवान
III. एक और एक ग्यारह होते हैं- मेल में बड़ी शक्ति होती है।
IV. आए थे हरि भजन को ओटन लगे कपास - आवश्यक कार्य को छोड़कर अनावश्यक कार्य मे लगे रहना
V. डरें लोमड़ी से, नाम शेर खाँ- गुण के विपरीत नाम होना|
VI. सिर पीटना- शोक करना
VII. लहू का घूंट पीकर रह जाना- क्रोध को दबा लेना
VIII. रंग में भंग पड़ना- आनंद में बाधा पड़ना
IX. गंजेड़ी यार किसके, दम लगाई खिसके- मतलबी यार स्वार्थ साधने के बाद साथ नहीं रहते।
X. लेने के देने पड़ना- लाभ के बदले हानि होना
2021 Simplified Education Pvt. Ltd. All Rights Reserved