Ans1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(क) सरकारी पत्र किसे कहते है ? सरकारी पत्र की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए इसका प्रारूप लिखिए ।
केन्द्रीय सरकार के मंत्रालय ,राज्य सरकारें, सरकारी उपक्रमों ,सार्वजनिक निकायों ,व्यवसायिक फर्मों आदि के साथ होने वाले पत्र व्यवहार में समान्यत: सरकारी पत्र का प्रयोग किया जाता है ।
ऐसे पत्र जो सरकार के किसी कार्यालय से किसी अन्य सरकारी कार्यालय को भेजा जाए और उसमें सरकार की ही नीति या समस्या, उसके किसी निर्णय या विषय का उल्लेख हो तो उसे शासकीय पत्र या सरकारी पत्र कहते हैं।
यह पत्र प्रायः शासन के आदेशों, निर्देशों तथा निर्णयों आदि की जानकारी अन्य सम्बन्धित कार्यालयों को देने हेतु प्रयोग में लाया जाता है।
विशेषताएँ
शासकीय पत्र का प्रारूप
शासकीय पत्र संख्या ………
भारत सरकार
.............. मंत्रालय
................विभाग
................कार्यालय
पता ............
दिनांक ..........
प्रेषक ,
..............
सेवा में ,
................
.................
विषय : ................................................................................................................
महोदय ,
मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि.................................................................
.............................................................................................।
2 .................................................................................................................
............................................................।
भवदीय
हस्ताक्षर
(कखग)
पदनाम ........................
(ख) कार्यालय आदेश का परिचय दीजिए। शहरी विकास मंत्रालय ,भारत सरकार की ओर से जारी किसी कर्मचारी के पदोन्नति सम्बन्धी कार्यालयी आदेश को लिखिए ।
कार्यालय आदेश शासकीय पत्रों का वह रूप है, जिसमें मंत्रालय /विभाग/कार्यालय द्वारा आंतरिक प्रशासन संबंधी अनुदेश जारी करने के लिए किया जाता है ।
ऐसे पत्रों का प्रयोग निम्नलिखित उद्देश्यों की पूर्ति के लिए होता है-
1. अवकाश स्वीकृत/अस्वीकृत करने की सूचना ।
2. नियुक्ति और पदोन्नति की सूचना ।
3. स्थायीकरण या स्थानान्तरण आदि की सूचना देने के लिए।
4. किसी विशेष कार्य-विधि के नवीनीकरण, परिवर्तन आदि की सूचना
5. किसी प्रशासकीय आदेश के पालन के सम्बन्ध में सूचना आदि।
6. प्रशासन से सम्बन्धित निर्देश की सूचना ।
सं. 3215 / 522
भारत सरकार
शहरी विकास मंत्रालय
मुद्रण निदेशालय
निर्माण भवन
नई दिल्ली- 11
दिनांक: 08 जनवरी, 2020
कार्यालय आदेश
सक्षम अधिकारी श्री अ.ब.स. अधीक्षक, भारत सरकार लेखा सामग्री को सहायक प्रबंधक (प्रशासन) के पद पर पे बैन्ड-2; रु. 9300-34800 + ग्रेड वेतन रु.4600 (सातवें वेतन आयोग के अनुसार) में पदोन्नत करते है। इन्हें निदेश दिए जाते है कि 12 फरवरी, 2022 से संयुक्त निदेशक (प्रशा.) मुद्रण निदेशालय को तैनाती के लिए रिपोर्ट करें।
2. इस संबंध में नियमानुसार कार्यभार ग्रहण समय तथा यात्रा भत्ता देय है।
3. संबंधित नियंत्रक अधिकारी से अनुरोध है कि उपरोक्त अधिकारी को तुरन्त प्रभाव से कार्यभार मुक्त करें ताकि वे अपना कार्यभार संयुक्त निदेशक (प्रशा.) के रूप में ग्रहण कर सके ।
हस्ताक्षर
(क. ख. ग .)
उपनिदेशक (प्रशासनिक )
प्रतिलिपि सूचनार्थ प्रेषितः
1. श्री—-------
2. संबंधित अनुभाग
3. संबंधित नियंत्रक अधिकारी
2021 Simplified Education Pvt. Ltd. All Rights Reserved