Q1.निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िये और नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
उद्देश्य प्राप्ति में यह परम आवश्यक है कि आप अपने शारीरिक एवं मानसिक बल को अधिकतम प्रयोग में लाएँ। पराश्रित बैठने वाले कभी सफल नहीं होते है। आजकल के नवयुवक सदा दूसरों का मुँह निहारा करते है या समय और भाग्य को कोसा करते हैं । उचित अवसर की खोज व्यक्ति को स्वयं करनी पड़ती है, फिर अपने विवेक, संयम और परिश्रम दृढ़ संकल्प हो आगे बढे, तो उद्देश्य स्वयं ही आपकी ओर बढ़ेगा । कतिपय लोग तो सदा ही समाज और समय से रुष्ट रहते हैं । वे परिस्थितयों के प्रतिकूल होने की आड़ में अपने प्रमाद को ओढ़े रहते है। छात्र अवस्था में व्यावहारिकता का अभाव प्रायः देखा जाता है। ऐसे में अनुभवी व्यक्तियों के अनुभवों का लाभ उठाकर आगे बढ़ने में ही सफलता प्राप्त होती है।
(क) उपर्युक्त गद्यांश का भावार्थ अपने शब्दों में लिखिए ।
(ख) उद्देश्य प्राप्ति के लिए क्या करना अपेक्षित है। उपर्युक्त उद्धरण के आधार पर स्पष्ट कीजिए ।
(ग) उपर्युक्त गद्यांश की रेखांकित पंक्तियों की व्याख्या कीजिए ।
Q2. (क) निम्नलिखित शब्दों में प्रयुक्त उपसर्गों का निर्देश कीजिए ।
अभिमुख, निश्चय संतोष प्रत्युकार अध्यादेश
(ख) निम्नलिखित शब्दों में प्रयुक्त प्रत्ययों को विलग कीजिए ।
पत्रकार भलाई पठनीय कथित खिलाड़ी
SHIKHAR SCHEDULE ENGLISH - https://pcssimplified.com/blog/shikhar-mains-2022-english
SHIKHAR SCHEDULE HINDI - https://pcssimplified.com/blog/shikhar-mains-2022-hindi
2021 Simplified Education Pvt. Ltd. All Rights Reserved