Back to Blogs

डीआरडीओ की महानिदेशक (एयरो) बनीं के राजलक्ष्मी मेनन

Updated : 4th Sep 2024
डीआरडीओ की महानिदेशक (एयरो) बनीं के राजलक्ष्मी मेनन

डीआरडीओ की महानिदेशक (एयरो) बनीं के राजलक्ष्मी मेनन

  • के राजलक्ष्मी मेनन ने डीआरडीओ के महानिदेशक (एयरो) नियुक्त किया गया । 

  • डॉ. के राजलक्ष्मी मेनन ने 1988 में पूना विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान में एमएससी करने के बाद एयरोस्पेस सर्विलांस वार्निंग एंड कंट्रोल (ASWAC), जो पहले एयरबोर्न सिस्टम्स (CABS) का केंद्र था, में साइंटिस्ट बी के रूप में DRDO जॉइन किया। 

  • उन्होंने एयरबोर्न सर्विलांस सिस्टम के डिजाइन और विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

 

डीआरडीओ के विषय में 

  • डीआरडीओ का गठन 1958 में भारतीय सेना के तत्कालीन पहले से चल रहे तकनीकी विकास प्रतिष्ठान (TDEs) और रक्षा विज्ञान संगठन (DSO) के साथ तकनीकी विकास एवं उत्पादन निदेशालय (DTDP) के समामेलन से किया गया था। 

  • डीआरडीओ भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय का आर एंड डी विंग है। 

इस समय डीआरडीओ का लगभग 41 प्रयोगशालाएँ और 05 डी आर डी ओ युवा वैज्ञानिक प्रयोगशालाएँ (DYSLs) का एक नेटवर्क है।