Back to Blogs

25 Nov. Daily current affairs Hindi

Updated : 8th Dec 2021
25 Nov. Daily current affairs Hindi

 1-पनडुब्बी वेला

 स्कॉर्पीन श्रेणी की यह चौथी पनडुब्बी है जिसे भारतीय नौ सेना मे शामिल किया गया ।

 वेला पनडुब्बी को 'मेक इन इंडिया' के तहत तैयार किया गया है। 

  • आईएनएस वेला स्टेल्थ और एयर इंडिपेंडेंट प्रॉपल्शन समेत कई तरह की तकनीकों से लैस है। जिससे इसका पता लगाना दुश्मनों के लिए आसान नहीं होगा।
  • आईएनएस वेला टॉरपीडो और ट्यूब लॉन्च्ड एंटी-शिप मिसाइल से हमला करने में सक्षम है।
  • युद्ध की स्थिति दुश्मनों को चकमा देने मे सक्षम है । 
  • वेला की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह किसी भी रडार की पकड़ में नहीं आएगी। इसके अलावा इससे जमीन पर भी आसानी से हमला किया जा सकता है। 
  • इस पनडुब्बी का इस्तेमाल हर तरह के वॉरफेयर, ऐंटी-सबमरीन वॉरफेयर और इंटेलिजेंस के काम में भी किया जा सकता है। 
  • इस पनडुब्बी को मझगांव डॉकयार्ड लिमिटेड ने फ्रांसीसी कंपनी मेसर्स नेवल ग्रुप (पहले डीसीएनएस) के साथ ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी के करार के तहत बनाया है।
  • स्कॉर्पियन क्लास की छह पनडुब्बियों में से भारत को तीन पनडुब्बी आईएनएस कलवारी, खांडेरी और करंज पहले ही मिल चुकी हैं। जबकि जिन दो पनडुब्बियों का निर्माण होना बाकी है उनका नाम वागीर और वागशीर है। 
  • भारत सरकार ने 2005 में फ्रांसीसी कंपनी मेसर्स नेवल ग्रुप (पहले डीसीएनएस) के साथ ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी के तहत करार किया था। इस सौदा की कीमत 3.5 बिलियन यूएस डॉलर थी।

तीन पनडुब्बियां पहले ही नौसेना में शामिल

  • पहली पनडुब्बी ‘आईएनएस कलवरी’ साल 2015 में लॉन्च की गई थी 
  • -दूसरी पनडुब्बी ‘आईएनएस खंडेरी’ वर्ष 2017 में लॉन्च की जा चुकी है
  • -स्कॉर्पीन क्लास की तीसरी पनडुब्बी ‘आईएनएस करंज’ पिछले साल 31 जनवरी को लॉन्च की गई थी

2 एसोसिएशन ऑफ वर्ल्ड इलेक्शन बॉडीज (ए-डब्ल्यूईबी)

  • भारत निर्वाचन आयोग 3 सितंबर,  2019 से तीन साल की अवधि के लिए इस संघ का अध्यक्ष है । इसके पहले इसकी रोमानिया इसका अध्यक्ष था । 
  •  ए-डब्ल्यूईबी की अध्यक्षता के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारत निर्वाचन आयोग 26 नवंबर, 2021 को 'महिलाओं, दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं की चुनावी भागीदारी बढ़ाना : सर्वोत्तम प्रथाओं और नई पहलों को साझा करना’ विषय पर एक अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया जा रहा है । 

एसोसिएशन ऑफ वर्ल्ड इलेक्शन बॉडीज (ए-डब्ल्यूईबी) 

  1. यह चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) का सबसे बड़ा संघ है।
  2. इसमे  117 ईएमबी सदस्य और 16 क्षेत्रीय संघ/संगठन सहयोगी सदस्य हैं। 
  3. इस संघ की स्थापना वर्ष 2013 में हुई थी।
  4. इसका उद्देश्य अपने सदस्यों की भागीदारी एवं सहयोग के साथ नवाचारों, अनुभवों और कौशल को साझा कर मूल्यवान योगदान, व्यावसायिक समर्थन और सलाह देना है।

3 -प्रवीण सिन्हा

इस्तांबुल (तुर्की ) मे 89 वें इन्टरपोल की आम सभा की बैठक में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के विशेष निदेशक प्रवीण सिन्हा  को इंटरपोल की कार्यकारी समिति में एशिया के प्रतिनिधि चुने गये। 

न्टरपोल 

  • इस्तांबुल मे हुई बैठक में संयुक्त अरब अमीरात के मेजरा जनरल अहमद नसीर अल रायसी को अध्यक्ष चुना गया ।
  • वर्तमान सदस्य - 194  मुख्यालय - पेरिस (फ्रांस )
  • कार्य -अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सदस्य देशों के पुलिस के साथ मिलकर अपराध से लड़ने और तकनीकी  सहायता प्रदान करना  
  •  वैश्विक पुलिस संचार प्रणाली 24×7 के माध्यम से कोई भी सदस्य देश सुरक्षित तरीके से सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकता है 
  • ग्रीन नोटिस- यह  ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ जारी किया  जाता है  जो किसी जघन्य अपराध को अंजाम दे चुके है, और वह दूसरे देश में जाकर वहाँ भी अपराध कर सकते हैं
  • ब्लू नोटिस-  ब्लू नोटिस किसी व्यक्ति के बारे में अतिरिक्त सूचना प्राप्त करनें या सूचना देने के लिए जारी कि जाती है।
  • रेड नोटिस- रेड नोटिस मुख्य रूप से किसी अपराधी की गिरफ्तारी और उसके प्रत्यपर्ण के लिए जारी की जाती है।

इंटरपोल 

प्रवीण सिन्हा 

4 ऊर्जा साक्षरता अभियान -

  • इसकी शुरुआत मध्यप्रदेश मे शुरू किया जाएगा ।

  • इसके अंतर्गत वैकल्पिक ऊर्जा के स्त्रोतों के विषय मे जानकारी प्रदान की जाएगी ।

  • 25 नवंबर 2021 को मध्यप्रदेश मे 1500 मेगावाट के आगर –शाजापुर –नीमच सोलर पार्क का उद्घाटन किया गया । 

 

5 बौद्ध रंगमंच महोत्सव (बीएसटी) का तीसरा संस्करण 25-27 नवंबर तक नागपुर में आयोजित किया जाएग

बौद्ध रंगमंच महोत्सव मे निम्नलिखित नाटकों का प्रदर्शन किया जाएगा 

ऋषि ढोबले द्वारा निर्देशित 'न्यू होप ऑफ इंडिया',

 वीरेंद्र गनवीर द्वारा निर्देशित 'गटार' 

आशुतोष दुर्ग द्वारा 'चैलें हम प्रभु भारत की और'