Back to Blogs

23rd November Current Affairs Hindi

Updated : 23rd Nov 2021
23rd November Current Affairs Hindi

1.  यमुना नदी 

दिल्ली सरकार ने 2025 तक यमुना नदी को पूरी तरह साफ करने का लक्ष्य  रखा है । 

इसके अंतर्गत सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता को बढ़ाया जाएगा । 

इसके लिए लिए 6 सूत्रीय कार्यक्रमों की घोषणा की गई 

 

यमुना नदी के विषय मे -

-उत्तराखंड मेंगढ़वाल हिमालय की बंदरपूंछ की पहाड़ी (यमुनोत्री ग्लेशियर) से होता है तथा प्रयागराज मे गंगा से मिल जाती है । 

-यह गंगा की सहायक नदी है ।

-यमुना की सहायक नदियां -टोंस नदी, बेतवा नदी, चंबल नदी, केन नदी और सिंध नदी यमुना नदी की प्रमुख सहायक नदियाँ हैं। टोंस नदी यमुना नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी है

-दिल्ली में यमुना नदी (राष्ट्रीय जलमार्ग -110) के वजीराबाद से फतेहपुर जाट तक 16 किलोमीटर के हिस्से में वाटर-टैक्सी परियोजना को शुरू करने का प्रस्ताव है । 

 

2. कपड़े, परिधान और जूते पर एक समान वस्तु और सेवा कर की दर 12% अधिसूचित किया गया है 

यह जनवरी 2022 से लागू होगा । 

 

3. स्मार्ट पुलिसिंग इंडेक्स 2021 - 

-  यह भारतीय पिलिस फाउंडेशन((Indian Police Foundation - IPF) द्वारा जारी किया जाता है । 

- इस इंडेक्स मे क्रमश आंध्र प्रदेश पुलिस , तेलंगाना पुलिस और असम पुलिस ने प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया । 

- उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) 28वें स्थान पर और बिहार (Bihar) 5.74 अंकों के साथ अंतिम स्थान पर काबिज है।

 

वर्ष 2014 में गुवाहाटी में आयोजित राज्य और केंद्रीय पुलिस संगठनों के डीजीपी के सम्मेलन में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा स्मार्ट पुलिसिंग विचार की कल्पना प्रस्तुत की । 

स्मार्ट’ (SMART) - सेंसिटिव एंड स्ट्रिक्ट,मॉडर्न विद मोबिलिटी,अलर्ट एंड एकॉउंटेबल,रिलायबल एंड रिस्पॉन्सिव,ट्रेंड एंड टेक्नो-सेवी । 

 इस सर्वेक्षण में आईआईटी-कानपुर (IIT-Kanpur) और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (Tata Institute of Social Sciences - TISS) सहित प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञ इस सर्वेक्षण में शामिल थे।

 

4- भारत गौरव ट्रेन -

- पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव ट्रेनो का संचालन किया जाएगा । 

यह एक ऐसी योजना है जिसके तहत कोई राज्यया व्यक्ति ट्रेनों को किराए पर ले सकता है । 

भारत गौरव ट्रेनों का संचालन प्राइवेट सेक्टर और आईआरसीटीसी द्वारा किया जाएगा । 

इसका किराया टूर आपरेटर द्वारा तय किया जाएगा ।

यह ट्रेने भारत की संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित करने वाली थीम पर आधारित होंगी । 

 

5 - गंगा-ब्रह्मपुत्र-मेघना घाटियों मे हाइड्रोलॉजिकल एसओएस सिस्टम विकसित करने का प्रस्ताव है । जीबीएम नदी बेसिन प्रणाली भारत, तिब्बत, नेपाल, भूटान और बांग्लादेश में फैली हुई हैं । जीबीएम बेसिन  बड़े पैमाने पर बाढ़ और सूखे के प्रभाव मे रहता है ।