Back to Blogs

22 November Current Affairs Hindi

Updated : 23rd Nov 2021
22 November Current Affairs Hindi

 22 नवंबर 2021


भारत-फ्रांस संयुक्त सैन्य अभ्यास शक्ति 2021 

  •  फ्रांस के सैन्य स्कूल ड्रैगुइनान में आयोजित किया जा रहा है

  •  भारतीय सेना के दल का प्रतिनिधित्व गोरखा राइफल्स द्वारा किया जा रहा है । 

  • इसमे आतंकवाद के विरुद्ध अभियानो पर ध्यान दिया जाएगा । 


अल साल्वाडोर 

  • दुनिया की पहली बिटकॉइन सिटी बनाने की योजना बना रहा है, जिसे शुरू में बिटकॉइन-समर्थित बॉन्ड द्वारा वित्त पोषित किया जाएगा। 

  • यह शहर ला यूनियन (La Union) के ईस्टर्न रीजन में बनाया जाएगा और इसे ज्वालामुखी के जरिए जियोथर्मल पॉवर दिया जाएगा। 

  • यह दुनिया का पहला देश था जिसने बिटक्वाइन को लीगल टेंडर घोषित किया था। 

  •  ये बॉन्ड बिटक्वाइन साइडचेन नेटवर्क ‘लिक्विड नेटवर्क’ पर इश्यू होंगे। 


रानी गाइदिन्ल्यू

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मणिपुर के तामेंगलोंग जिले में रानी गाइदिन्ल्यू आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय की आधारशिला रखी । 

  • भारत की आजादी में आदिवासी आबादी के संघर्षों और बलिदानों को बताने के लिए विभिन्न राज्यों मे इस तरह के संग्रहालय खोलने का प्रस्ताव है । 

  • रानी गाइदिन्ल्यू को साल 1982 में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।


राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2021

  • मानव रचना शिक्षण संस्थान को दिया गया । 

  • यह देश का एकमात्र ऐसा विश्वविद्यालय है जिसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।